उत्तराखंडखबरेपॉलिटिकलराजनीति

सीएम धामी ने PRO को किया सस्पेंड, जाने पूरा मामला…

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट को वाहनों को छुड़ाने के लिए एसपी को लेटर लिखना भारी पड़ गया। बता दें कि सीएम ने पीआरओ को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही वाहनों को सीज करने वाले दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

दरअसल पत्र में पीआरओ ने मुख्यमंत्री के मौखिक आदेशों का हवाला देते हुए पुलिस द्वारा सीज किए गए वाहनों का चालान निरस्त करने को कहा। बता दें कि तीनों वाहन बड़े ट्रक हैं और तीनों को खड़िया की खनन सामग्री से ओवरलोडेड होने के चलते पकड़ा गया। सीएम धामी के पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट ने बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक को अपने लेटर हेड पर एक पत्र लिखा कि मुख्यमंत्री जी के मौखिक निर्देशानुसार मुझे यह कहने का आदेश हुआ है कि 29.11.2021 को बागेश्वर यातायात पुलिस द्वारा वाहन संख्या यूके 02-सीए 0238, यूके 02-सीए 1238 और यूके 04-सीए 5907 का किया गया चालान निरस्त करने का कष्ट करें।

वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूरे मामले में अधिकारी को बर्खास्त कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। सोशल मीडिया पर पत्र वायरल होने पर विपक्ष ने भी कड़ी प्रतिक्रिया शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button