हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है। सीएम आज आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। वहीं सबसे पहले सीएम पुष्कर धामी खटीमा के लिए रवाना हुए। लेकिन बता दें कि मौसम खराब होने के कारण सीएम का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। सीएम फिर सड़क मार्ग से खटीमा रवाना हुए। मुख्यमंत्री के साथ आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत और डीजीपी अशोक कुमार भी मौजूद है।
आपको बता दें कि सीएम धामी आज़ खटीमा के बाद भिकियासैंण और नैनीताल जिल के रामगढ़ इलाके का दौरा करेंगे। अपने इस दौरे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामे ने कहा की पानी का जलस्तर धीरे धीरे अब कम हो रहा है लेकिन प्रदेश में बड़ा नुकसान हुआ है, प्रदेश में अभी तक 40 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है और कई लोग अभी भी लापता हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा की आज शाम तक प्रदेश की पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, लेकिन आपदा राहत कार्यों के चलते प्रशासन को पूरी राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।