उत्तराखंड

उत्तराखंड में जल्द खोले जा सकते हैं स्कूल, पढ़े पूरी खबर

देहरादून: कोरोना के कारण बीते साल से ही स्कूलों में होने वाली पढ़ाई पर खासा असर पड़ा है। गौरतलब है कि स्कूल बंद होने से बच्चों के भविष्य पर काफी असर पड़ रहा है। लेकिन संक्रमण कम होने की सूरत में सरकार द्वारा नियमों में जो ढील दी गई हैं, उन्हें देख कर बहुत जल्द स्कूलों के खुलने का अंदाजा लगाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स और शिक्षा मंत्री के इशारे तो यही कहने की कोशिश कर रहे हैं।

दरअसल राज्य सरकार स्कूलों को जल्द खोलने की तैयारी में नजर आ रही है। कोविड कर्फ्यू में सिनेमा हॉल, मनोरंजन पार्क, स्वीमिंग पूल, ऑडिटोरियम आदि को 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति मिलने के बाद स्कूलों को खोलने की भी संभावनाएं तेज हो गई हैं।मंगलवार को आईसीएमआर द्वारा प्राथमिक स्कूलों की खोलने की सलाह दी गई है। माना जा रहा है कि बेसिक की कक्षाओं के लिए भी रोस्टर बनाया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षा विभाग प्रथम चरण में कक्षा छह से बड़ी कक्षाओं के छात्रों को 50 फीसदी क्षमता के साथ आने की अनुमति दे सकता है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इशारे इशारे में कहा कि बीते डेढ़ साल से स्कूल करीब-करीब बंद ही हैं। उन्होंने कहा कि इससे पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। अब ज्यादातर सेक्टर को छूट दी जा चुकी है तो स्कूलों को लेकर भी मंथन जारी है। स्कूलों में शिक्षक भी नियमित आ रहे हैं। बता दें कि शिक्षक संगठन भी सरकार से स्कूलों में छात्रों को बुलाए जाने की लगातार पैरवी कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button