देहरादून: बुधवार को धामी कैबिनेट की दूसरी बैठक होने जा रही है। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट में भू-कानून से जुड़े विषय पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही कुछ अन्य कानूनों पर भी चर्चा संभव है।
जानकारी के अनुसार इस कैबिनेट बैठक में उपनल कर्मियों के वेतन बढ़ाए जाने को लेकर सब कमेटी की मंजूरी की रिपोर्ट भी रखी जा सकती है। प्रदेशवासियों को 100 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने से जुड़ा प्रस्ताव भी इस कैबिनेट बैठक में आ सकता है। साथ ही युवाओं के लिए अच्छी खबर भी इस बैठक के बाद मिल सकती है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री बनते ही कैबिनेट की बैठक में रोजगार से जुड़े अहम फैसले लिए थे।