देहरादून : आज सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में होगी। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्यान, उद्योग विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी। वहीं कैबिनेट उद्यानों को लीज पर देने, एक जिला दो उत्पाद, कर्मचारियों की गोल्डन कार्ड योजना में संशोधन को लेकर निर्णय हो सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कैबिनेट बैठक में नजूल भूमि को मालिकाना हक दिए जाने को मंजूरी मिल सकती है। साथ ही उद्योग नीति के संशोधन प्रस्ताव कैबिनेट में आ सकता है। इसी के साथ एक्सपोर्ट पॉलिसी पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है।