

हल्द्वानी: राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो गया है। समारोह में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंच चुके हैं। उनके साथ केन्द्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद हैं। मिनी स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा हुआ है। शानदार मंच तैयार कि गया है। इस दौरान आर्मी बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी।