देहरादून: राजधानी देहरादून के लोकप्रिय पयर्टक स्थलों में शुमार लच्छीवाला नेचर पार्क को नए रूप में विकसित करने के बाद आज शाम पांच बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसका उद्घाटन करेंगे। पार्क का पूरी तरह से कायाकल्प कर इसको बेहद आकर्षक बनाया गया है। लच्छीवाला नेचर पार्क नए रूप में तैयार हो गया है। पार्क को मनोरंजन और सुविधाओं से व्यवस्थित करने के बाद शनिवार आज इसका उद्घाटन हो जाएगा। इसके बाद इसे पर्यटकों के लिए शुरू किया जा सकेगा।
कोरोना संक्रमण के कारण बीते मार्च 2020 से लच्छीवाला नेचर पार्क को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। इसी दौरान मुख्यमंत्री रहते हुए डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसका कायाकल्प करने की योजना तैयार करवा दी। योजना के अनुरूप इसको नए रूप में विकसित किया गया।
वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि पार्क का प्राकृतिक तरीके से सौंदर्यीकरण किया गया है। आधुनिक म्यूजिकल फाउंडेशन में राज्य की संस्कृति की झलक मिलेगी।