उत्तराखंडधर्म

जल्द शुरू होगी चारधाम यात्रा देवस्थानम बोर्ड ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

देहरादून: कोरोना की थमती रफ्तार के बाद अब देवस्थानम बोर्ड ने चारधाम यात्रा को चरणबद्ध तरीके से खोलने की तैयारी कर ली है। देवस्थानम बोर्ड की तरफ से सरकार को यात्रा को सीमित संख्या में शुरु करने का प्रस्ताव भेजा है। स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन की अनुमति के बाद सरकार चारधाम यात्रा शुरु करने पर 15 जून के बाद फैसला ले सकती है।

आपको बता दें कि कोरोना के कारण लगातार दूसरे साल भी चारधाम यात्रा शुरु नहीं हो पाई है। मंदिर में पुजारी, तीर्थ पुरोहित ही पूजा पाठ की परंपरा को निभा रहे हैं। चारधाम यात्रा शुरु न होने से पर्यटन उद्योग भी ठप पड़ा है।

कैसे शुरू होगी चारधाम यात्रा…

देवस्थानम बोर्ड ने चारधाम यात्रा को चरणबद्ध तरीके खोलने की तैयारी की है। जिसमें सबसे पहले चारधामों के समीपवर्ती गांवों के लोगों को ही दर्शन की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद जिला, राज्य और बाहरी राज्यों के लोगों के लिए यात्रा शुरू की जा सकती है। चारधामों में एक दिन में आने वाले श्रद्धालुओं की क्षमता के आधार पर यात्रा को सीमित संख्या में संचालित करने का प्रस्ताव देवस्थानम बोर्ड ने दिया है। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए ई-पास के माध्यम से यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने कहा कि बीते वर्ष की तर्ज पर चारधाम यात्रा को संचालित करने की तैयारी की गई है। बोर्ड की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक होनी है। स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जिस तरह की अनुमति मिलेगी। उसी आधार पर यात्रा का संचालन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button