उत्तराखंडक्राइमखबरे

पत्नी को घुमाने के बहाने नैनीताल लेकर आया और कर दी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

नैनीताल: नैनीताल में एक महिला का सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई । जानकारी के मुताबिक एक युवक ने डेढ़ माह पहले दिल्ली से नैनीताल लाकर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव बेलुवाखान के पास कलमठ में छुपा दिया।

घटना की जानकारी का खुलासा तब हुआ जब सोमवार को नैनीताल से 15 किलोमीटर दूर रिया गांव के पास हाईवे के किनारे एक गड्ढे में लाश बरामद की गई।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय बबीता के पिता ने 15 जून को दिल्ली के डाबरी थाना में अपनी बेटी की गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बबीता की खोजबीन की तो 12 जून को उसके मोबाइल की लोकेशन नैनीताल में मिली। जिसके बाद पुलिस को उसके पति पर शक हुआ पति राजेश के मोबाइल की डिटेल निकालने पर उसकी भी लोकेशन नैनीताल ही मिली। इस पर दिल्ली पुलिस ने बबीता के पति राजेश राय निवासी ऊधमसिंह नगर और ससुरालियों से पूछताछ की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।

सोमवार को दिल्ली पुलिस टीम की महिला के पति को साथ लेकर उसकी तलाश में जुटी थी। सख्ती से पुछताछ करने पर उसने खुद ही पत्नी की हत्या कर शव ठिकाने लगाने की बात कुबूल ली। दिल्ली पुलिस ने तल्लीताल पुलिस के साथ सर्च अभियान शुरू किया। राजेश की निशानदेही पर हल्द्वानी मार्ग स्थित नैना गांव क्षेत्र के एक कलमठ से महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ।

राजेश ने बताया कि वो बीते 12 जून को अपनी पत्नी बबीता को घुमाने के लिए दिल्ली से नैनीताल लेकर आया था। उसने सड़क के कलमठ में बबीता की हत्या कर दी। थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि राजेश राय के खिलाफ धारा 201 और 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक कि हत्यारोपी मूल रूप से उधम सिंह नगर का रहने वाला है। जो दिल्ली में दुकान चलाता है और युवती ने राजेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाया जिसके बाद राजेश जेल गया था और बाद में युवती से शादी करने के शपथ पत्र के बाद राजेश जेल से छूट गया था फिर दोनों ने शादी कर ली थी।

बताया जा रहा है कि दोनों की दिसंबर 2020 में हुई थी शादी के बाद पत्नी वह उसकी सास उसे परेशान करते थे लिहाजा उसने पत्नी को जान से मारने का प्लान बनाया और नैनीताल घुमाने के बहाने लाकर उसकी हत्या कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button