देहरादून: मैदान से पहाड़ों पर जाने के लिए आरटी पीसीआर की रिपोर्ट जरूरी नहीं, यानी उत्तराखंड के लोगो को प्रदेश के मैदानी इलाकों से पहाड़ो में जाने के लिए नेगटिव रिपोर्ट की जरूरत नही है।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि 1 हफ्ते के लिए उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जाता है लेकिन उत्तराखंड में ही मैदानी इलाकों से पर्वतीय क्षेत्रों में जाने के लिए नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं है। बिना किसी रोक-टोक के आ जा सकते हैं। दुकानों का समय भी 8:00 बजे से 9:00 बजे तक किया गया वाटर पार्क और मल्टीप्लेक्स को 50% क्षमता के आधार पर खोले जाने की अनुमति दी गई है हवाई मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों ने अगर दोनों वैक्सीन लगाई है तो उनको आने की अनुमति है।