देहरादून: उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है। कल यानि 3 अगस्त से 10 अगस्त कि सुबह 6:00 बजे तक उत्तराखंड शासन ने कर्फ्यू को बढ़ाया है। वही इस हफ्ते वीकेंड में मसूरी आने जाने वाले चौपहिया वाहनों के साथ-साथ दोपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
वही मसूरी केवल उन्हीं पर्यटकों को आने की अनुमति होगी जिनके पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ 72 घंटे पहले कराई गई rt-pcr रिपोर्ट होगी। कर्फ्यू के दौरान खुलने वाले सभी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में कोविड-19 के नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित किया जाएगा जिसके लिए शासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।