बॉबी कटारिया ने देहरादून की कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत


देहरादून: यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने देहरादून की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उत्तराखंड की पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। हालांकि पुलिस ने उसे फरार घोषित करते हुए ईनाम की घोषणा की थी लेकिन इस बीच बॉबी कटारिया ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
वहीं बॉबी कटारिया को देहरादून के ACGM 2 कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने उसे 25 हजार के मुचलके पर रिहा किया है। आपको बता दें कि बॉबी कटारिया ने कुछ देर पहले देहरादून में ACGM की कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हुआ था। कोर्ट में सरेंडर के साथ ही बॉबी के वकील ने उसकी जमानत की अर्जी डाली थी। कोर्ट ने पूरा मामला सुना और साथ ही कोर्ट से ही बॉबी को जमानत दे दी। कोर्ट ने बॉबी को 25 हजार रुपए के मुचलके पर रिहा किया है।
आपको बता दें कि बॉबी कटारिया पर देहरादून की सड़कों पर खुलेआम शराब पीने का मामला दर्ज है। लोगों के भारी दबाव के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया। खुद डीजीपी ने इस संबंध में आश्वस्त किया कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उत्तराखंड पुलिस बॉबी कटारिया का पता नहीं लगा पाई। उसे फरार घोषित करते हुए, उसके ऊपर इनाम घोषित करने और उसके घर पर कुर्की का नोटिस चिपकाने के बाद भी उत्तराखंड पुलिस बॉबी कटारिया तक नहीं पहुंच पाई।