बॉबी कटारिया ने दिल्ली में किया सरेंडर… अब बी वारंट पर लाया जाएगा देहरादून
देहरादून: कुछ दिनों पहले बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था। वह सड़क पर ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीता दिख रहा था। मामले में डीजीपी के आदेश पर 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। यह वीडियो उसने 25 जुलाई को किमाड़ी मार्ग पर रिकार्ड कराया था। आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद कटारिया ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को धमकी भी दी थी। इस मामले में उसे कई बार बुलाने के लिए नोटिस जारी किए गए, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ। गैर जमानती वारंट लेने के बाद उसके घर की कुर्की का नोटिस चस्पा किया। दून के साथ ही दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से वह फरार था।
13 सितंबर को उसके घर और दुकानों पर कुर्की वारंट चस्पा कर दिए गए थे। इसके साथ ही उसके घर के आसपास के क्षेत्र में भी वारंट चस्पा किए गए थे। पुलिस का कहना था कि यदि वह फिर भी उपस्थित नहीं होता है, तो उसके खिलाफ न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अब यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने दिल्ली की पटियाला कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जिसके बाद बॉबी कटारिया कोर्ट से 29 सितंबर को जमानत मिल गई है। बीते करीब दो महीने से उत्तराखंड पुलिस बॉबी कटारिया की तलाश कर रही थी, लेकिन वो हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था।
इसी बीच दून पुलिस को सूचना मिली कि खबर आई कि उसने दिल्ली की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। कैंट इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कटारिया ने मंगलवार को दिल्ली में सरेंडर किया है। इसकी जानकारी बुधवार को दून पुलिस को लगी तो वहां की जेल में बी वारंट दाखिल कर दिया है। न्यायालय ने उसे जमानत नहीं दी है। इधर, देहरादून न्यायालय ने उसे एक अक्टूबर को पेश होने के आदेश दिए हैं। इसके लिए कैंट पुलिस दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है। शनिवार को उसे दून कोर्ट में पेश किया जाएगा।