हरिद्वार : शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंच चुके हैं। बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। बता दें कि कुछ ही देर में जेपी नड्डा गढ़वाल मंडल के लिए विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे।
वहीं कुमाऊं मंडल की यात्रा 19 दिसंबर को बागेश्वर से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर रवाना करेंगे। आपको बता दें कि गढ़वाल क्षेत्र में यह यात्रा 2660 किमी और कुमाऊं में 1890 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान प्रदेश सरकार के पांच साल के कार्यकाल और डबल इंजन की उपलब्धियों की जानकारी आमजन को दी जाएगी।