देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में इस वक्त घमासान मचा हुआ है। जहां कई विधायक कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल होने की चर्चा हो रही है। वहीं इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनने के बाद से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि धामी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे।
वहीं सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के धारचूला से विधायक हरीश धामी सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का तैयार हैं। उनकी एक मात्र शर्त धारचूला का विकास है। उनका कहना है कि अगर सीएम धामी को धारचूला की सीट पसंद आती है और उनकी विधानसभा का विकास होता है, तो उनको सीट छोड़ने में कोई परेशानी नहीं है। लेकिन, जब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हो जाता, तब तक कुछ कह पाना मुश्किल होगा। लेकिन, कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता सदन की तैनाती के बाद से बवाल मचा हुआ है। हरीश धामी इन नियुक्तियों से सबसे ज्यादा नाराज बताए जा रहे हैं।