देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली से देहरादून पहुंच चुके हैं और बड़ी खबर मिल रही है कि सीएम रावत रात 9:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि सीएम तीरथ सिंह रावत कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने इस्तीफे की खबरों पर भी स्थिति साफ करेंगे। माना जा रहा है कि तीरथ सिंह रावत अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र दिया है और संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश की है। तीरथ सिंह रावत ने पत्र में कहा हैं कि आर्टिकल 164 A के हिसाब से उन्हें मुख्यमंत्री बनने के बाद 6 महीने में विधानसभा का सदस्य बनना था लेकिन आर्टिकल 151 कहता हैं अगर विधानसभा चुनाव में एक वर्ष से कम का समय बचता हैं तों वहां पर उपचुनाव नहीं कराए जा सकते हैं इसलिए मैं उतराखंड में संवैधानिक संकट ना खड़ा हो इसलिए मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा देना चाहता हूं।
वहीं उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है। देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के विधायक जुटने लगे हैं। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये है कि अगले 24 से 36 घंटे में राजधानी में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है। वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं। खबर है कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात का वक्त मांगा है।