देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को निर्देश दिए हैं।सीएम धामी ने कहा कि कार्यक्रमों में आते और जाते समय मुख्यमंत्री की फ्लीट की वजह से लोगों को अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके साथ ही उन्होंने डीजीपी को दिए निर्देशों में कहा है कि ट्रैफिक को अधिक समय तक न रोका जाय।यह भी सुनिश्चित किया जाय कि मुख्यमंत्री की फ्लीट की वजह से लोगों को आवागमन में अनावश्यक विलम्ब न हो। जनपदों में सभी पुलिस अधीक्षकों को भी इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किये जाएं।
बता दे की फ्लीट के लिए देर तक ट्रैफिक रोका जाता है, जिसके चलते लंबा जाम लग जाता है। जिससे लोगो को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए सीएम ने यह फैसला लिया है।बता दे की फ्लीट के लिए देर तक ट्रैफिक रोका जाता है, जिसके चलते लंबा जाम लग जाता है। जिससे लोगो को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए सीएम ने यह फैसला लिया है।