देहरादून: 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रभारियों के नाम का एलान कर दिया है। उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। सह प्रभारी के रूप में लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी, व राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह होंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान को यूपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
अनुराग ठाकुर, सरोज पांडेय और अर्जुन राम मेघवाल यूपी में सह चुनाव प्रभारी होंगे। इसके अलावा पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव मणिपुर में बीजेपी के चुनाव प्रभारी होंगे। जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पंजाब के प्रभारी होंगे जबकि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को गोवा में बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है।