उत्तराखंडखबरेपॉलिटिकल

विधानसभा चुनाव 2022: उत्तराखंड की इस विधानसभा क्षेत्र में हैं सबसे ज्यादा मतदाता

देहरादून : उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होंगे। राजनीतिक दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बात करें वोटरों की संख्या की तो देहरादून की धर्मपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटर हैं। जबकि उत्तरकाशी की पुरोला विधानसभा सीट पर सबसे कम वोटर हैं।

आपको बता दें कि निर्वाचन विभाग की ओर से जारी सभी 70 विधानसभा सीटों का आंकड़ा देखें तो 45 सीटें ऐसी हैं, जिन पर मतदाताओं की संख्या 1 लाख से ऊपर है।निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देहरादून के धर्मपुर विधानसभा सीट में 1 लाख 10 हजार 594 पुरुष और 94 हजार 924 महिला मतदाता हैं। वहीं उत्तरकाशी के पुरोला विधानसभा सीट में 37 हजार 892 पुरुष और 35640 महिला मतदाता हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में धर्मपुर से विनोद चमोली विधायक हैं। ये सीट हॉट सीट में से एक है।

विधानसभा सीट मतदाता

धर्मपुर 2,05,524

रुद्रपुर 1,91,391

रायपुर 1,76,460

काशीपुर 1,75,412

कालाढूंगी 1,70,621

सहसपुर 1,70,009

ऋषिकेश 1,67,017

डोईवाला 1,65,095

बीएचईएल रानीपुर 1,62,985

बाजपुर 1,50,756

सबसे कम वोटरों वाली सीट में पुरोला में, यमुनोत्री में 75,580, रानीखेत में 79,226, डीडीगाट में 82,741, लैंसडाउन में 83,354 वोटर हैं. वहीं अधिकतर सीटें ऐसी है जिनमे एक लाख से अधिक मतदाता है इनमें बदरीनाथ, थराली, रुद्रप्रयाग, चकराता, विकासनगर, सहसपुर, धर्मपुर, रायपुर, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार, बीएचईएल रानीपुर, ज्वालापुर, भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर, रुड़की, खानपुर, मंगलौर, लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण, श्रीनगर, कोटद्वार, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, बागेश्वर, लोहाघाट, भीमताल, नैनीताल, हल्द्वानी, कालाढूंगी, रामनगर, जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button