

देहरादून: महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के पांच वर्षों की सफलता की गूंज कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने स्वागत किया। संस्कृति विभाग की ओर से पारंपरिक गीत और वाद्य यंत्रों के उनका स्वागत हुआ।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं का लाख लाख रुपये वार्षिक बीमा पालिसी, मासिक मानदेय डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित करने, आंगनबाडी कार्यकर्त्ता के पद खाली होने पर सहायिका को इस पद का लाभ, विभाग की ओर से एक रुपये में दिए जाने वाला सेनेटरी नेपकिन मुफ्त दिए जाने की घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विभागीय मंत्री रेखा आर्य आनलाइन किट के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं के मानदेय को हस्तांतरित किया।
रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कालेज (बन्नू) के मैदान में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास की ओर से पांच वर्षों में सफलता की गूंज कार्यक्रम और गढ़वाल मंडल के आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं की ओर से मुख्यमंत्री का आभार समारोह आयोजित किया गया, जिसमें गढ़वाल मंडल से तकरीबन छह हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता पहुंचीं।