देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस में भी बीजेपी की तरह उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के साथ बगावत के सुर उठने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल की यमकेश्वर विधानसभा सीट में कांग्रेस के दावेदार नाराज हैं औऱ बगावती तेवर दिखाने लगे हैं। कांग्रेस में यमकेश्वर से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे द्वारीखाल प्रखंड के ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
टिकट ना मिलने से नाराज महेंद्र राणा ने कहा कि वह सोमवार को नामांकन पत्र लेंगे। उनका कहना है कि चुनाव निर्दलीय लड़ेंगे या किसी दल में शामिल होकर चुनाव के मैदान में उतरेंगे। उनका कहना है कि उनकी ओर से लंबे समय से चुनाव की तैयारी की जा रही थी लेकिन कांग्रेस ने उनको टिकट नहीं दिया।
आपको बता दें कि यमकेश्वर विधानसभा सीट से पार्टी ने शैलेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया है। ऐसे में टिकट की उम्मीद लगाए बैठे अन्य दावेदारों को झटका लगा है और अब विरोध के सुर उठने लगे हैं।