

लालकुआं: चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस लगातार एक्शन में है। वही लालकुआं से पुलिस ने एक तस्कर को साढ़े आठ लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। लालकुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लालकुआं निवासी एक तस्कर को मोटरसाइकिल समेत 82 ग्राम स्मैक बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस उपाधीक्षक हरबंस सिंह ने बताया कि लालकुआं के नगीना कॉलोनी निवासी एक युवक के पास से भारी मात्रा में स्मेक बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत 8.50 लाख है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।