देहरादून : देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि शहर कोतवाली के प्रिंस चौक स्थित मुथूट गोल्ड लोन के दफ्तर में लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई है। लेकिन असफल होने पर आरोपी फरार हो गए।
लॉकर न खोल पाने से लाखों की लूट होने से बच गई। जानकारी मिली है कि बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला शहर कोतवाली प्रिंस चौक क्षेत्र का है।