देहरादून: IAS दीपक रावत को पिटकुल के एमडी और उरेडा के निदेशक के पद से हटा दिया गया है। दीपक रावत को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसको लेकर आदेश भी जारी हो गए हैं। दीपक रावत को कुमाऊं कमीश्नर के साथ ही नैनीताल प्रशासन अकादमी का निर्देशक भी बनाया गया है। दीपक रावत की गिनती तेजतर्रार अधिकारियों में होती है। हरिद्वार में डीएम के बाद उनको कुंभ मेलाधिकारी बनाया गया था।
उसके बाद दीपक रावत को पिटकुल और उरेड़ा का एमडी बनाया गया था। लेकिन, इस विभाग में ना तो वो खुद आना चाहते थे और ना ही वन मंत्री हरक सिंह रावत उनकी तैनाती चाहते थे। उनकी तैनात के बाद ऊर्जा निगम में कर्मचारी नेताओं से विवाद भी हो गया था। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कुछ आदेश भी जारी किए, जिनको लेकर विवाद भी खड़ा हो गया था।