उत्तराखंडखबरेपॉलिटिकलराजनीति

देहरादून पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम ने किया स्वागत

देहरादून : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बता दें कि आज सुबह जेपी नड्डा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जेपी नड्डा का स्वागत किया। कार्यक्रम के तहत बता दें कि जेपी नड्डा आज सैन्यधाम उत्तराखण्ड के चमोली जिले से शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वह गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे।

वहीं जेपी नड्डा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होंगे औऱ उसके बाज चमोली के लिए रवाना होंगे। आपको बता दें कि जेपी नड्डा दोपहर को चमोली के सवाड में शहीद सम्मान यात्रा में शामिल होने के साथ ही सभा को संबोधित करेंगे और फिर वो अल्मोड़ा के लिए रवाना जाएंगे, जहां वह पार्टी की जिला स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक लेंगे।

रात्रि विश्राम के लिए वह रुद्रपुर पहुंचेंगे और वहां भी जिला स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। अगले दिन 16 नवंबर को भाजपा अध्यक्ष रुद्रपुर में बंगाली समुदाय के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनका पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों और टोली बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम भी है। बैठकों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक के कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विमर्श किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button