उत्तराखंडक्राइमखबरेदेशधर्म

बदरीनाथ धाम में ईद पर नमाज अदा करने वाले  लोगों के खिलाफ सनातन धर्मावलंबियों ने की सरकार से कार्यवाही की मांग। बताया इसे जघन्य अपराध

– आशुतोष डिमरी –

विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम में ईद पर कुछ लोगों के द्वारा नमाज अदा करने का मामला प्रकाश में आने के बाद सनातन धर्मावलंबियों के तमाम धार्मिक संगठनों ने इसे जघन्य अपराध बताते हुए कार्यवाही की मांग की है। बद्रीनाथ धाम में निर्माण कार्य से जुड़े एक धर्म की लोगों ने आज लोगों की आंख में धूल झोंक कर  नमाज अदा की। जैसी इसकी भनक बद्री पुरी में बद्रीनाथ धाम के पुजारी समुदाय, तीर्थ पंडा पुरोहित व हक हकूक धारियों समेत स्थानीय लोगों को लगी तो सभी ने एक स्वर में इसका प्रबल विरोध करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा कर कार्यवाही की मांग की है। विरोध करने वालों में डिमरी धार्मिक पंचायत ,मेहता,भंडारी, कमदी थोक समेत बद्रीनाथ धाम से जुड़े सभी हक हकूक धारी व स्थानीय लोग शामिल थे। उल्लेखनीय है कि बद्रीनाथ धाम न केवल उत्तराखंड, भारत, बल्कि विश्व के करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों की आस्था व श्रद्धा का केंद्र है। बद्रीनाथ जैसे भू बैकुंठ धाम में नमाज अदा करने को लेकर सनातन धर्मावलंबियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बद्रीनाथ के साथ ही उत्तराखंड और भारत के विभिन्न हिस्सों में रह रहे लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए बद्रीनाथ धाम में नमाज अदा करने वाले दुस्साहसी लोगों के खिलाफ सरकार से कार्यवाही की मांग की है। उधर आज चमोली के दौरे पर जिले के प्रभारी मंत्री व उत्तराखंड के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज को विभिन्न धार्मिक संगठनों ने  ज्ञापन सौंपकर बद्रीनाथ धाम में इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दोषी लोगों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button