उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बुधवार को उत्तरकाशी दौरे पर हैं। जहां सीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। बता दें कि 12 बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी मातली हैलीपेड पहुंचे और कार से माण्डो गांव रवाना हुए। मांडो गांव पहुंचकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जनपद प्रभारी गणेश जोशी और डीएम मयूर दिक्षित समेत एसपी मणिकांत मिश्रा भी मौजूद रहे। सीएम के गांव में पहुंचने पर लोग भावुक हो गए। भावुक होकर लोगों ने सीएम से मदद मांगी। सीएम ने सभी की समस्याओं को सुना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि मांडो गांव पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी और मंत्री ने पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की और ग्रामीणों की मांग पर माण्डो गांव के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने के डीएम मयूर दिक्षित को निर्देश दिए। सीएम ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। वहीं इसके बाद सीएम कंकराड़ी गांव के लिए रवाना होंगे और आपदा प्रभावित गांव का निरीक्षण कर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।