देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम हो गया है। आज कोरोना के 109 मरीज सामने आए हैं। वहीं दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
वहीं आज 109 मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड में कुल मामले की संख्या 340488 हो गई है। बता दें कि उत्तराखंड में 1864 केस एक्टिव हैं। वहीं बता दें कि आज अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में1, चमोली में 4, चंपावत में 1, देहरादून में 49, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 13, पौड़ी गढ़वाल में 3, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी में 2, उधमसिंह नगर में 5, उत्तरकाशी में 6 मामले सामने आए हैं।