नम आंखों से दी गई शहीद मंदीप सिंह नेगी को अंतिम विदाई, देखे वीडियो
पौड़ी: जब तक सूरज चांद रहेगा मंदीप सिंह नेगी अमर रहे के नारों के साथ आज हर एक की आंखें नम थी। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के मंदीप सिंह नेगी जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हो गए थे। आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भी पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद राइफलमैन मंदीप सिंह नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित, कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शहीद के परिजन माता एवं पिता से मिलकर उनको सांत्वना दी। उन्होंने कहा की शहीद मनदीप नेगी के परिवार को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की, कि इस विकट घड़ी में भगवान उनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें, तथा शहीद मंदीप सिंह नेगी को अपने चरणों में स्थान दें। उन्होंने कहा कि आज मंदीप सिंह नेगी हमारे बीच नहीं हैं वे देश के लिए शहीद हो गए हैं। कहा कि धन्य हैं उनके माता पिता जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया जो देश की रक्षा के लिए शहीद हुआ है और अपना नाम इतिहास के पन्नो पर दर्ज कर गया है। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि शहीद मनदीप सिंह नेगी के गांव की रोड का डामरीकरण किया जाएगा और इस मार्ग का नाम का शहीद मंदीप सिंह नेगी मार्ग रखा जाएगा।