देहरादून: उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर है। सरकार की इस कार्रवाई से साफ है कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि देहरादून बड़ासी पुल की एप्रोच रोड टूटने के मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इनमे अधिशासी अभियंता जीत सिंह रावत, तत्कालीन अधिशासी अभियंता शैलेंद्र मिश्र और सहायक अभियंता अनिल कुमार चंदोला को निलंबित किया गया है। तीनों अधिकारी निलंबन की अवधि में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग पौड़ी में संबंध रहेंगे।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने थानो रोड पर निर्मित बड़ासी पुल की एप्रोच रोड के क्षतिग्रस्त होने के मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे। बीती सोमवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी इस पुल की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुल की एप्रोच रोड का बार-बार क्षतिग्रस्त होना गम्भीर मामला है। मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इस मामले की तत्काल उच्च स्तरीय जांच करने को कहा था। उन्होंने कहा की दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।