हेल्थ
उत्तराखंड में कोरोना के आज इतने मामले आए सामने, 7 की मौत
देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 263 नए मामले आए हैं। जबकि आज प्रदेशभर में कोरोना से केवल सात लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के अब तक 336879 कुल मामले आ चुके हैं। इनमें से 319663 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
रिकवरी रेट बढ़कर 94.89 प्रतिशत पहुंच गया है। राज्य में आज 629 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर गए। जबकि राज्य में अब 4529 एक्टिव केस रहे गए हैं। राज्य में अब तक कोरोना 6935 लोगों की जान ले चुका है।