उत्तराखंडराजनीति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर, यह है यातायात प्लान

देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आज आ रही हैं। देहरादून पुलिस ने नौ दिसंबर को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। मसूरी, न्यू कैंट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, हरिद्वार बाईपास रोड और दून यूनिवर्सिटी रोड पर दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक डायवर्जन और जीरो जोन रहेगा।

जीटीसी हेलीपैड से दून विवि रूट पर दो बार फ्लीट गुजरने से 30 से लेकर 40 मिनट पहले जीरो जोन कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था राष्ट्रपति के दून यूनिवर्सिटी जाते और वहां से लौटते वक्त तक रहेगी। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली है।

नौ दिसंबर को जिन सड़कों से राष्ट्रपति की फ्लीट गुजरेगी, वहां डायवर्जन एवं जीरो जोन रहेगा। मुख्य मार्ग मसूरी, न्यू कैंट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, हरिद्वार बाईपास रोड एवं दून विवि रोड पर डायवर्जन और जीरो जोन के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई है।उन्होंने आमजन से अपील की है कि दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक शहर के मुख्य मार्गों से गुजरने से बचें। लोगों से यह भी अपील की है कि वाहनों को सड़क पर पार्क ना करें। उन्होंने चेताया कि यदि कोई वाहन पार्क होगा तो इन्हें क्रेन से हटाया जाएगा।

एसपी ने बताया, भारी वाहन कारगी चौक से दूधली होते हुए डोईवाला जाएंगे जबकि राजपुर, सहस्रधारा, चकराता रोड से आने वाले वाहन रायपुर-थानों रूट से जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button