देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
देहरादून: देहरादून में गुरुवार सुबह प्रापर्टी डीलर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर मंजीत जौहर और राज लुम्बा के घरों और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी हुई है। आपको बता दें कि मंजीत जौहर ऋषिकेश के बड़े प्रापर्टी डीलर हैं और कई कंपनियों के साथ जुड़े हुए हैं। होटलों का संचालन में सहभागिता करते हैं। इसके साथ इनके चिटफंड कंपनियों के साथ जुड़े होने की भी खबरें मिलीं हैं।
मंजीत जौहर के बिजनेस पार्टनर हैं राज लुंबा जो देहरादून में रहते हैं। राज लुंबा भी कई कंपनियों के मालिक हैं और प्रापर्टी डीलिंग के काम से जुड़े हुए हैं। उनकी कई कंपनियां प्रापर्टी डीलिंग का ही काम कर करती हैं। इसके साथ ही इंकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने मेहता ब्रदर्स, नवीन कुमार मित्तल और नितिन गुप्ता के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। इनके घरों और दफ्तरों पर रेड पड़ी है।