धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, ये रहे अहम फैसले
देहरादून: देहरादून में धामी कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। धामी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट की बैठक में 18 मुद्दों पर मुहर लगी है।
ये है कैबिनेट के अहम फैसले…
धामी कैबिनेट ने 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी है।
RTE में बच्चों क़ो प्रतिपूर्ति देने क़ो लेकर हुआ फैसला। कैबिनेट में फैसला हुआ कि अब प्रति बच्चों के लिए 1300 की जगह 1800 का बजट दिया जाएगा।
कैबिनेट ने फैसला लिया कि अब राज्य कॉपरेटिव बैंक, राज्य सहकारी संघ में प्रोफेशनल एमडी की हो सकती है नियुक्ति, आपको बता दें कि इससे पहले अधिकारी ही होते थे नियुक्त।
धामी कैबिनेट में उम्र कैद की सजा माफी को लेकर भी फैसला हुआ है। अब उम्र कैद के कैदी को कभी भी छोड़ा जा सकता है। इससे पहले 26 जनवरी या 15 अगस्त क़ो होती थी सजा माफ़ी। महिला और पुरुष की सजा अहर्ता की गई एक।
महिला कैदियों को पहले 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ा जाती था, जबकि पुरुष कैदी 16 से 18 साल की सजा पूरी करने के बाद ही छोड़े जाता था लेकिन अब पुरुष क़ो भी 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ा जा सकेगा।