उत्तराखंड में कोरोना की धीमी चाल होने के बाद अब सरकार उत्तराखंड के कई जिलों के प्रशासनिक फेरबदल करने की तैयारी में दिखाई दे रही है। सूत्रों की खबर माने तो बहुत जल्दी कुछ जिलों के डीएम व एसएसपी बदलने के लिए सूची तैयारी की जा रही है। हालांकि कुछ जिलों में डीएम व एसएसपी के लंबे तीन-चार सालों से जमे होने के बाद स्थानांतरण होगा तो कई जिलों में 2022 के चुनावी आहट को देखते हुए पूरे सिस्टम को चुस्त दुरुस्त करने के पैमाने से भी देखा जा रहा है। प्रदेश में गढ़वाल व कुमाऊं दोनों मंडलों से मैदानी व पहाड़ी जिलों में फेरबदल की प्रबल संभावना है। सरकार इस होमवर्क पर भी लगी है कि आखिर किन अधिकारियों के जरिए कोरोना के साथ ही विकास योजना की रफ्तार को तेजी से जनता के बीच पहुंचाने की चुनौती बेहतर ढंग से कौन संभाल सकता है। जिन जिलों में डीएम एसएसपी के ट्रांसफर की संभावना जताई जा रही है उनमें देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, चमोली, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं।