धर्म

विधि विधान के साथ आज बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

चमोली: हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज दोपहर 1:30 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने कपाट बंद करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 22 मई को खोले गए थे। आठ अक्‍टूबर तक एक लाख 89 हजार 352 तीर्थ यात्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके थे। अब जबकि धाम के कपाट बंद होने जा रहे हैं, तो इस यादगार मौके का गवाह बनने के लिए 1500 से अधिक तीर्थ यात्री घांघरिया पहुंच चुके हैं।

कपाटबंदी के कार्यक्रम

सुबह दस बजे से सुखमणि साहिब का पाठ शुरू होगा।

11:15 बजे सूबा सिंह की टीम सबद-कीर्तन प्रस्तुत करेगी।

12:45 बजे इस वर्ष की अंतिम अरदास होगी।

दोपहर एक बजे गुरुग्रंथ साहिब का अंतिम हुक्मनामा लिया जाएगा।

दोपहर 1:05 बजे पंज प्यारों की अगुआई में गुरु ग्रंथ साहिब को पालकी साहिब में सुशोभित कर दरबार साहिब से सतखंड गर्भगृह में लाया जाएगा।

दोपहर 1:30 बजे शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button