देहरादून: रविवार को देव भूमि विकास संस्थान की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में देव भूमि विकास संस्थान के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिप्रणा नदी के पुनर्जीवन के लिए एक मुहिम चलाने के लिए संस्थान को संकल्प लेने को कहा।
विदित है कि देवभूमि विकास संस्थान ने 2008 -2009 में ऋषिप्रणा नदी को पालीथीन मुक्त करने का एक सामाजिक सहभागिता का बृहद अभियान चलाया था। अपने मुख्यमंत्री काल में भी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिप्रणा नदी के पुनर्जीवन हेतु वृक्षारोपण का बृहत कार्यक्रम चलाया था तथा इस नदी के कैचमेंट एरिया मकरेत, कैरवान गांव आदि स्थानों पर आज एक सुंदर जगल विकसित हो रहा है।
इसी क्रम में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिपर्णा नदी को पुनर्जीवन के लिए जन सहभागिता से एक पद यात्रा करने की घोषणा आज की है। देव भूमि के महासचिव सतेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इस पदयात्रा में सामाजिक संस्थाएं, वैज्ञानिक, पर्यावरण प्रेमी , विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं, विभिन्न शैक्षणिक संस्थाएं, व्यापारिक संगठनों का सहयोग लेकर एक जन सहभागिता पद यात्रा की जाएगी। यह पदयात्रा नवंबर में ऋषिप्रणा के उदगम स्थल से शुरू होकर विभिन्न चरणों में सुसवा नदी तक चलेगी।