देहरादून: इंटर्नशिप के लिए राजस्थान के अलवर गई छात्रा के साथ पार्क में दुष्कर्म के मामले में क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने शनिवार को पीड़िता का मेडिकल करवाया। पुलिस के अनुसार, रविवार को भी कुछ जरूरी टेस्ट करवाए जाएंगे, जिसके बाद क्लेमेनटाउन थाने से जीरो एफआइआर व मेडिकल रिपोर्ट सोमवार को अलवर पुलिस को भेजी जाएगी।
थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन कुलवंत जलाल के अनुसार, मूल रूप से उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद की रहने वाली छात्रा ने थाने में तहरीर दी कि वह देहरादून के एक विश्वविद्यालय से बीटेक कर रही है। बीती 14-15 जुलाई को वह इंटर्नशिप के लिए अलवर गई थी। वहां वह एक पीजी में रुकी थी। 11 अगस्त को वह अकेली बायो डायवर्सिटी पार्क गई, यहां उसे एक व्यक्ति मिला। उसने खुद को स्टाफ का गाइड बताया और कहा कि यहां जो भी इंटर्नशिप के लिए आता है, वह उसे घुमाने के लिए ले जाता है।
उस व्यक्ति पर यकीन करके वह उसके साथ घूमने चली गई। रास्ते में आरोपित ने उसे कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया। जब उसे होश आया तो आरोपित उसके साथ किसी पार्क में दुष्कर्म कर रहा था। उसने शोर भी मचाया, लेकिन उन दोनों के अलावा वहां और कोई नहीं था, जो उसकी आवाज सुन पाता। दुष्कर्म करने के बाद आरोपित वहां से भाग गया। उसके पेपर चल रहे थे, इस वजह से उसने उस समय यह बात पुलिस को नहीं बताई। 14 सितंबर पीड़िता ने क्लेमेनटाउन थाने में तहरीर दी।