देहरादून: उत्तराखंड में बारिश जमकर कहर बरपा रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक,अगले 24 घंटो में देहरादून और टिहरी में भारी बारिश हो सकती है । जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार पड़ सकती है।
देहरादून जनपद में मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए, जिलाधिकारी सोनिका ने आईआरएस सिस्टम से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यदि क्षेत्र से किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करते हुए। अपने विभाग से संबंधित आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर बने रहेंगे, तथा अपना फोन ऑन रखेंगे।