देहरादून : उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग द्वारा तीन पर्वतीय जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रविवार को देहरादून में मौसम साफ बना रहा। नरेंद्रनगर के पास भारी बोल्डर आने से गंगोत्री राजमार्ग बंद हो गया है। राज्य मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों के दरिम्यान तीन जिलों बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में भारी से भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-94) नरेंद्रनगर के कुमार खेड़ा के पास देर रात अवरुद्ध हो गया, जो शनिवार को दोपहर तीन बजे खुल पाया। वहीं ऋषिकेश- बदरीनाथ मार्ग भी कई स्थानों पर पहाड़ी से मलबा आने से बाधित रहा। दोनों मार्गों का ट्रैफिक भद्रकाली तथा तपोवन में रोका गया। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वर्षा के कारण नरेंद्रनगर के कुमारखेड़ा के समीप शुक्रवार रात करीब तीन बजे को पहाड़ी से सड़क पर भारी मलबा आने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया था। सड़क पर मलबा इतना भारी मात्रा में गिरा कि वह नीचे से गुजर रही रानी पोखरी मार्ग तक जा पहुंचा और यह मार्ग भी बाधित हो गया।