

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। बीती रात से हो रही लगातार बरसात के कारण देहरादून सहित कई जगह का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। देहरादून में देर रात से बारिश का दौर जारी है। देहरादून जिले के रायपुर ब्लाक में सरखेत गांव में शनिवार की तड़के बादल भी फट गया।
सरखेत गांव के लोगों ने बताया कि यह घटना तड़के करीब 2.45 बजे की है । सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची SDRF की टीम द्वारा ग्राम सरखेत में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित कर दिया गया है. जबकि कुछ लोगों ने एक रिसॉर्ट में शरण ली है जिन्हें रेस्क्यू करने हेतु टीम जा रही है। इसके साथ ही देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए। भारी बारिश की वजह से मालदेवता पर बना पुल भी बह गया है।