

देहरादून: देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अनियंत्रित ट्रक के पलटने से एक युवती घायल हो गई। जबकि टोल प्लाजा के केबिन में भी काफी नुकसान पहुंचा है। मामला शनिवार दोपहर का है। जब देहरादून की ओर से एक तेज गति से आता हुआ ट्रक टोल प्लाजा के समीप बने बैरिकेडिंग के पास पलट गया।
ट्रक के अंदर सीमेंट के कट्टे भरे हुए थे। ट्रक हर्रावाला से ऋषिकेश जा रहा था। ट्रक के पलटने से टोल प्लाजा में बना केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही केबिन के अंदर बैठी डोईवाला निवासी युवती कामिनी के पैर में चोट आई है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर युवती के पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है।