उत्तराखंड पहुंचे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन


देहरादून: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज उत्तराखंड की वादियों का दीदार करने के लिए अचानक देहरादून पहुंचे हैं। चार्टर विमान से सुबह करीब 12 बजे अमिताभ बच्चन देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां ये वह टिहरी के नरेंद्रनगर स्थित एक होटल के लिए रवाना हो गए है। अमिताभ बच्चन ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निर्देशक प्रभाकर मिश्रा से भी मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। अमिताभ बच्चन को अचानक देख प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया। लेकिन सुरक्षा व्यवस्थाओं के कारण किसी को भी अमिताभ बच्चन के पास नहीं जाने दिया गया।
जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन एक फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे, बताया जा रहा है कि 6 दिन की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन उत्तराखंड पहुंचे हैं जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद अमिताभ बच्चन सीधे अपनी गाड़ी से टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में स्थित आनंदा होटल चल गए हैं। अमिताभ बच्चन कुछ दिनों तक यहीं पर रुकेंगे।