देहरादून: केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मनीक्षी लेखी देहरादून पहुंच गए हैं। आज शाम पांच बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठकों में विधायकों के साथ ही राज्य के पांच लोकसभा सांसद और दो राज्यसभा सांसदों को भी बुलाया गया है।
राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी कुछ ही देर में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दूहरादून पहुंच जाएंगे। जहां से वो सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय जाएंगे। कार्यालय में पहुंचने के कुछ देर बाद बैठक शुरू होगी।