उत्तराखंड में होली के बीच दर्दनाक हादसा, 4 युवा होल्यारों की मौत, 10 घायल
चमोली: होली के त्यौहार के बीच एक दुखद खबर मिल रही है। चमोली जिले में एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार चमोली के चांदपुर पट्टी स्थित बिसौणा गांव के 14 युवा होल्यारों की टोली जनपद पौड़ी के पैठाणी क्षेत्र में होली खेलने पहुंची। दिनभर होली क्षेत्र के गांवों में होली गीत गाने के बाद जब ये होल्यारों की टोली वापस पैठाणी लौट रह थी तो पैठाणी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर चुठानी बैंड के समीप होल्यारो की टोली से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालने का काम शुरु किया।
इस हादसे में 14 में से 4 युवा होल्यारों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 10 अभी घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में अमित नेगी (16), रोहित सिंह (19), बलंवत सिंह (21), संतोष (22) सभी बिसौणा गांव के रहने वाले थे। होली के त्यौहार पर एक ही गांव के 4 युवकों की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है।