उत्तराखंडखबरे

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, देखिए शेड्यूल और जरूरी डॉक्यूमेंट्स..

देहरादून: केंद्रीय विद्यालय (KVS) में अपने बच्चों का प्रवेश दिलाने की सोच रहे अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है। संगठन ने पहली कक्षा में दाखिले की आयु सीमा को बढ़ा दिया है। नया नियम 2022-23 शैक्षणिक सत्र से लागू हो जाएगा। नए नियम के मुताबिक अब पहली कक्षा में 6 वर्ष के आयु के छात्रों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इससे पहले यह उम्र पांच साल थी। नई शिक्षा नीति के तहत एक साल बढ़ायी गई है।

वहीं, केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने नये सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है। इसके अनुसार, इस कक्षा में प्रवेश के लिए आगामी 28 फरवरी, 2022 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भराए जाएंगे। ऐसे में जो भी पैरेंट्स अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो वे इस दौरान केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके अलावा मोबाइल एप से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है।

केवीएस क्लास एक एडमिशन लिस्ट तीन बार जारी की जाएगी। जारी शेड्यूल के अनुसार, पहली लिस्ट 25 मार्च, दूसरी लिस्ट 1 अप्रैल और तीसरी लिस्ट 8 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। लिस्ट जारी होने के बाद पैरेंट्स जरूरी डॉक्यूटमेंट्स के साथ एडमिशन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
बच्चे की पासपोर्ट साइट फोटो या स्कैन की गई फोटो।
अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत आवेदन कर रहे हैं तो सरकारी प्रमाण पत्र।
पैरेंट्स या गार्जियन की ट्रांसफर डिटेल्स जो एप्लीकेशन क्रेडेंशियल में इस्तेमाल हुई है।

केवीएस की रिजर्व्ड सीटें

शॉर्टलिस्ट हुए योग्य छात्रों का एडमिशन प्रवेश केवल सेवा प्राथमिकता श्रेणी (I और II) से राइट टू एजुकेशन (RTE) के अनुसार होगा और दोनों कैटेगरीज में एडमिशन के बाद आरक्षण कोटा वाले छात्रों को मौका मिलेगा। नए एडमिशन के लिए उपलब्ध सीटों में से 25 प्रतिशत शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के लिए, 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति (SC) के लिए, 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए और 27 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी। सभी वर्गों की आयु की गणना 31 मार्च, 2022 तक की जाएगी और सीटों का आरक्षण आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध केवीएस प्रवेश दिशानिर्देशों के अनुसार होगा।

ये है नामांकन का शेड्यूल

कक्षा एक

पंजीकृत उम्मीदवारों की अनंतिम चयन और पहली सूची प्रतीक्षा सूची की घोषणा – 25 मार्च, 2022

दूसरी सूची (यदि सीटें खाली रहती हैं) – 1 अप्रैल, 2022 (शुक्रवार) को

तीसरी सूची (यदि सीटें खाली रहती हैं) – 8 अप्रैल, 2022 (शुक्रवार)

कक्षा दो

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – 08 से 16 अप्रैल

कक्षा दो से आगे की कक्षाओं के लिए सूची जारी – 21 से 28 अप्रैल

कक्षा नौंवीं तक के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि – 30 जून।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button