उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चार धाम देवस्थानम बोर्ड को लेकर के आज जन भावनाओं के अनुरूप बड़ा बयान दिया है। विश्व हिंदू परिषद मार्गदर्शक मंडल की बैठक के बाद सूबे के सीएम तीरथ रावत ने कहा उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड को लेकर पुनर्विचार किया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड से 51 मंदिरों को अलग रखा जाएगा। सीएम की इस घोषणा का उत्तराखंड के चार धामों समेत मठ मंदिरों से जुड़े हुए पुजारी पंडा पुरोहित व हक हकूक धारियों ने स्वागत किया है गौरतलब है कि सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही तीरथ सिंह रावत ने इस बीच पुजारी समुदाय, हक हकूक धारियों व पंडा पुरोहितों के साथ हुई तमाम मुलाकातों के दौरान सभी को चार धाम देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार करने व 51 मंदिरों को देवस्थानम बोर्ड से मुक्त कराने का आश्वासन दिया था । उल्लेखनीय है कि 1 वर्ष पूर्व सूबे की त्रिवेंद्र सरकार ने उत्तराखंड के चार धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत 47 मंदिरों को देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में लाकर पंडा पुरोहितों की नाराजगी मोल ले ली थी।