

उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। चुनाव प्रचार के लिए स्टार कैंपेनर के रूप में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ सीएम तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा, माल्या राजलक्ष्मी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं। लेकिन इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का नाम ना होने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा बनी हुई है सियासी चाल के पंडित भारतीय जनता पार्टी के इस कदम के अलग अलग मायने निकाल रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर से यह पत्र प्रेषित किया गया है।