उत्तराखंड के सीमांत जिला चमोली में लगातार एक के बाद एक विकास योजनाओं का उद्घाटन हो रहा है बद्रीनाथ विधानसभा के अंतर्गत सोनला बचेर सड़क कटिंग का उद्घाटन करते समय बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट के स्वागत के लिए भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता सड़क पर आई थी। इस मौके पर महेंद्र भट्ट ने क्षेत्रीय जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत के साथ ही उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश समग्र विकास की ओर अग्रसर है। विधायक भट्ट इन दिनों चमोली के सीमांत क्षेत्र से लेकर दूरस्थ इलाकों में जन समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करने में जुटे हुए हैं इस मौके पर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ ही महिला मंगल दल व युवक मंगल दल के पदाधिकारी मौजूद थे