
श्री बदरीनाथ धाम का तेल कलश गाडू घड़ा नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राज दरबार से पारंपरिक रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना के बाद बद्रीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरियों के मूल ग्राम डिम्मर के लिए रवाना हो गया है। इससे पूर्व प्रातः विधि विधान के साथ तेल कलश में तिलों के तेल को पिरोकर भरा गया। यह तेल कलश डिम्मर,जोशीमठ,पांडुकेश्वर होते हुए 2 चरणों में 17 मई को बद्रीनाथ धाम पहुंच जाएगा। डिमरी धार्मिक पंचायत के प्रतिनिधि सरपंच ज्योतिष डिमरी, नरेश डिमरी, पंकज डिमरी, अंकित डिमरी व अरविंद डिमरी कलश को पारंपरिक तौर पर डिम्मर गांव पहुंचा रहे हैं। राज महल से बड़े भावपूर्ण ढंग से महारानी माल्या राज लक्ष्मी शाह, संपूर्णानंद जोशी आदि लोगों ने तेल कलश को डिम्मर गांव के लिए विदा किया गया। नरेंद्र नगर राज महल में इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष विनोद डिमरी “श्री राम” समेत गणमान्य लोग मौजद थे।